विद्यार्थियों के लिए 12 वी के बाद क्या करे ये हमेशा एक चिंतापूर्ण विषय रहा है । 10 वी एक बाद 11 वी में Students एक पास कुछ ही options होते है जैसे वो साइंस, आर्ट, कॉमर्स में से कौनसा सब्जेक्ट चुने । परन्तु 12 वी के बाद अचानक से इतने सारे options आ जाते है कि students कंफ्यूज़ हो जाते है कि आखिर 12 वी के बाद क्या करे क्यो की इसी निर्णय पर उनका फ्यूचर टिका होता है । आज हम इस पोस्ट में इसी विषय पर बात करेंगे कि 12 वी के बाद आपके पास क्या क्या options होंगे ।
पूरी जानकारी के लिए आप यहा visit करे >>> All Exams Guruji
12 वी साइंस के बाद क्या क्या options है ।
गवर्नमेंट जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते है जैसे नेवी, एयर फोर्स, आर्मी, पुलिस, रेलवे ।
B. Sc. करके डिग्री प्राप्त कर सकते है।
B. Tech करके इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त कर सकते है ।
कॉलेज के साथ साथ सिविल सर्विसेज की भी तैयारी भी कर सकते है।
12 वी कॉमर्स के बाद क्या क्या options है।
C A के लिए जा सकते है।
B. Com करके डिग्री प्राप्त कर सकते है ।
B B A के लिए जा सकते है ।
12 वी Bio के बाद क्या क्या options है।
मेडिकल कोर्सेज के लिए
12वी आर्ट के बाद क्या क्या options है।
B. A से डिग्री प्राप्त कर सकते है ।
गवर्नमेंट जॉब्स के लिए भी अप्लाई कर सकते है।
इसके अलावा काफी सारे options है जिन्हें आप चुन सकते है। लेकिन याद रखे उन्ही options को चुने जिनमे आपको रुचि हो इससे आप उस क्षेत्र में अच्छी कामयाबी को छू सकते है। आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी comment करके जरूर बताएं।